विश्वकर्मा युवा मित्रमंडल, अहमदाबाद

प्रतिभा सम्मान समारोह

दिनांक– 5 अक्टूबर 2025 (अहमदाबाद–गांधीनगर के लिये)

प्रतिभा समारोह हेतु आवेदन, नियम एवं शर्तें–

  1. प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10, कक्षा 12, किसी भी विषय में स्नात्तक, किसी भी सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त करने वाले अथवा कोई भी विशेष शैक्षणिक तकनीकी योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जो विश्वकर्मा वंशी हो।
  2. आवेदन करने के लिये न्यूनतम अंक इस प्रकार हैं–
    क्र. कक्षा न्यूनतम अंक
    1 कक्षा 10 90 प्रतिशत
    2 कक्षा 12 विज्ञान 85 प्रतिशत
    3 कक्षा 12 कला एवं वाणिज्य 80 प्रतिशत
    4 विज्ञान में स्नातक 70 प्रतिशत
    5 कला एवं वाणिज्य स्नातक 65 प्रतिशत
    6 विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट 70 प्रतिशत
    7 कला / वाणिज्य में पोस्ट ग्रेजुएट 60 प्रतिशत
    8 मेडिकल में चयन पिछले 2 वर्ष में कहीं भी चयन
    9 सरकारी नौकरी पिछले 2 वर्ष में किसी भी सरकारी नौकरी में चयन
    10 विशेष योग्यता किसी भी ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता अथवा शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी विशेष उपलब्धि
  3. आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 है। शैक्षणिक वर्ष 2023-25 तक |
  4. आवेदन के लिये निम्नलिखित कागजात साथ में देने होंगे - संबंधित अंक तालिका, आधार कार्ड, उपलब्धि का प्रमाण पत्र, नौकरी के लिये हो तो नौकरी का जॉइनिंग आदि। यह सिर्फ अहमदाबाद गांधीनगर के विद्यार्थियो के लिये है।
  5. हरेक श्रेणी में प्रथम तीन टॉपर को ही सम्मानित किया जायेगा।
  6. आवेदन पत्र तय तिथि के बाद आने पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
  7. आवेदन पत्र ई-मेल या डाक अथवा वाट्सएप्प से भेज सकते हैं-
    डाक का पता- विश्वकर्मा युवा मित्रमंडल A-1009, मोंड्रियल हाईट्स, इस्कोन क्रॉस रोड, एसजी हाईवे, अहमदाबाद-380015 ई-मेल - [email protected] | वाट्सएप्प -8826609199
  8. अधिक जानकारी के लिये संपर्क करे- 9327320499, 9099065054, 9376102511, 9724797777





प्रतिभा सम्मान - आवेदन पत्र

विद्यार्थी का नाम*
पिता का नाम*
जन्म–तिथि*
मूल–निवास*
वर्तमान पता*
मोबाइल नंबर*

शैक्षणिक विवरण

कक्षा / डिग्री जिसके लिये आवेदन कर रहे हैं*
पास करने का वर्ष*
पास करने का प्रतिशत*
विद्यालय/विश्वविद्यालय का नाम*
अन्य शैक्षणिक उपलब्धि*

प्रोफेशनल कोर्स

कोर्स का नाम मेडिकल, इंजिनियरिंग आदि*
चयन का वर्ष*
उत्तीर्ण करने का वर्ष*
विद्यालय/विश्वविद्यालय का नाम*

सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी का पदनाम*
विभाग एवं मंत्रालय*
चयन का वर्ष*
अन्य कोई भी शैक्षणिक अथवा प्रोफेशनल या खेल में उपलब्धि हो तो विवरण दें। प्रमाण-पत्र लगायें।*

कृपया अपने दस्तावेज़ अपलोड करें

परिचय पत्र (Aadhar Card)*
शैक्षणिक - प्रमाण-पत्र*
प्रोफेशनल कोर्स - प्रमाण-पत्र
सरकारी नौकरी - प्रमाण-पत्र



मैं प्रमाणित करता/करती हूं कि उक्त सभी जानकारी सत्य है और मैंने कोई भी तथ्य ना तो छुपाया है और ना ही गलत जानकारी पेश की है ।