29 Jun 2025
विश्वकर्मा युवा मित्र मंडल के संस्थापक एवं मुख्य सलाहकार आईआरएस अधिकारी अपर आयुक्त डॉ दिनेश जांगिड ने बताया कि दिनांक पाँच अक्टूबर को विश्वकर्मा युवा मित्र मंडल द्वारा पांचवें वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ौदा के प्रसिद्ध उद्यमी अजनी इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपू शर्मा, विश्वकर्मा युवा मित्रल मंडल अहमदाबाद के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन जांगिड, उपाध्यक्ष बजरंग जांगिड, युवा उद्यमी एस एन सुथार, बड़ौदा जांगिड जिला सभा उपाध्यक्ष संजय जांगिड, के-9 कंपनी के एमडी सत्यनारायण सुथार आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति सभागार, शाहीबाग में आयोजित होगा जिसमें विश्वकर्मा समाज के देश भर के युवक युवती भाग लेंगे। साथ ही अहमदाबाद गांधीनगर के पाँच वरिष्ठ समाज सेवियों का सम्मान कर उन्हें विश्वकर्मा रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समाज के होनहार विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया है