29 Jun 2025
विश्वकर्मा युवा मित्र मंडल के संस्थापक एवं मुख्य सलाहकार आईआरएस अधिकारी अपर आयुक्त डॉ दिनेश जांगिड ने बताया कि दिनांक पाँच अक्टूबर को विश्वकर्मा युवा मित्र मंडल द्वारा पांचवें वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ौदा के प्रसिद्ध उद्यमी अजनी इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपू शर्मा, विश्वकर्मा युवा मित्रल मंडल अहमदाबाद के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन जांगिड, उपाध्यक्ष बजरंग जांगिड, युवा उद्यमी एस एन सुथार, बड़ौदा जांगिड जिला सभा उपाध्यक्ष संजय जांगिड, के-9 कंपनी के एमडी सत्यनारायण सुथार आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति सभागार, शाहीबाग में आयोजित होगा जिसमें विश्वकर्मा समाज के देश भर के युवक युवती भाग लेंगे। साथ ही अहमदाबाद गांधीनगर के पाँच वरिष्ठ समाज सेवियों का सम्मान कर उन्हें विश्वकर्मा रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समाज के होनहार विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया है
17 Sep 2019
विश्वकर्मा पूजा दिवस दिनांक 17 सितंबर 2019 को अहमदाबाद के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्वकर्मा युवा मित्रमंडल अहमदाबाद द्वारा विद्यार्थियों एवं युवा उद्यमियों के लिये एक भव्य सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार के मुख्य प्रेरक वक्ता थे अजमेर चोयल ग्रूप के युवा उद्यमी श्री राधे चोयल।
इस उपलक्ष पर एक सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह भी रखा गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि थे कोलकाता के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री सुशील कुमार शर्मा। समारोह की अध्यक्ष दुबई के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अमराराम जांगिड ने की। मंचासीन अतिथियों में आईआरएस अधिकारी श्री रमेश कुमार माकड, गुजराज राज्य सेवा की अधिकारी श्रीमती खुश्बू सुथार, चैन्नई के व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री चोखाराम सुथार, जोधपुर जांगिड पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश प्रकाश शर्मा, पाली के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री भंवरलाल जांगिड, अहमदाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी शर्मा हुंडई के एमडी श्री सुरेन्द्र शर्मा, बेंगलोर के प्रसिद्ध युवा उद्यमी श्री किरताराम सुथार आदि शामिल रहे।
पिछले दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज के पांच वरिष्ठ नागरिकों को उनकी उल्लेखनीय सामाजिक सेवा के लिये ‘विश्वकर्मा रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पांच वरिष्ठ नागरिक थे- श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री भागीरथ जांगिड, श्री रामप्रताप शर्मा, श्री भंवरलाल जांगिड, श्री हीरालाल शर्मा।
इस अवसर पर स्वर्गीय श्री मदनलाल जांगिड (मौलासर वाले) की स्मृति में उनके पुत्र श्री चेतन जांगिड द्वारा एक पुरस्कार भी प्रायोजित किया गया और ‘जांगिड समाज-रत्न’ का यह प्रथम पुरस्कार पाली के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री भंवरलाल जांगिड (बैंक वाले) को दिया गया।
इस अवसर पर बालिकाओं ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
अहमदाबाद के इतिहास में इस तरह की मोटिवेशनल सेमीनार का आयोजन पहली बार हुआ। सामूहिक स्नेहभोज के साथ ही समारोह का समापन हुआ।
17 Sep 2018
विश्वकर्मा युवा मित्रमंडल, अहमदाबाद द्वारा विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक 17.09.2018 को एक विशाल महिला कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें समाज की 200 से अधिक महिलाओं ने एक ही पोशाक में अहमदाबाद शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली।
इस कलश यात्रा का समापन नरोड़ा स्थित समाजवाडी में हुआ। कलश यात्रा का समापन पर एक भव्य सामाजिक समारोह भी रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि पदम ग्रूप मुंबई के युवा उद्यमी, समाजसेवी एवं भामाशाह श्री धर्मचंद कुलरिया थे। अन्य मंचासीन अतिथियों में आईआरएस अधिकारी श्री रमेश कुमार माकड, बड़ोदा के समाजसेवी श्री मदनलाल शर्मा, सूरत के समाजसेवी श्री नेमीचंद शर्मा, जोधपुर आरटीओ निरीक्षक श्री भरत जांगिड एवं श्रीमती कांता जांगिड रहे।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के पांच वरिष्ठ नागरिकों को उनकी उल्लेखनीय सामाजिक सेवा के लिये ‘विश्वकर्मा रत्न’ के सम्मान से नवाजा गया। ये पांच वरिष्ठ नागरिक थे- श्री डी डी शर्मा, श्री गंगाराम जांगिड, श्री मोहनलाल सुथार, श्री पुरूषोत्तम शर्मा एवं श्रीमती सुमित्रा शर्मा।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिये विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, नींबू-चम्मच दौड़ आदि जैसी प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ नागरिकों ने बालकों से भी अधिक उत्साह से भाग लेकर अपने बचपन को याद किया।
अहमदाबाद शहर में यह अपने आप में पहली महिला कलश यात्रा थी और बुजुर्गों के लिये भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन पहली बार हुआ।
24 Dec 2017
अहमदाबाद के कानन फार्म में दिनांक 24.12.2017 को एक विशाल सामाजिक सांस्कृतिक समागम का आयोजन विश्वकर्मा युवा मित्रमंडल के मार्गदर्शक एवं संस्थापक डॉ दिनेश कुमार जांगिड ‘सारंग’ के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अहमदाबाद एवं अन्य शहरों के लगभग 5000 लोगों ने भाग लिया। सरंक्षक शशिकांत शर्मा, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष चेतन जांगिड एवं बजरंग जांगिड, महासचिव विनोद जांगिड एवं कोषाध्यक्ष अजित शर्मा ने विभिन्न टीम बनाकर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम में मंचासीन अथितियों के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री जोगाराम जांगिड, मुबंई के पदम ग्रूप के व्यवसायी एवं भामाशाह श्रीशंकर कुलरिया, गांधीधाम के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री नेमीचंद शर्मा, प्रसिद्ध कवि श्री ताऊ शेखावाटी, गुजराज के पूर्व मुख्य सचिव श्री गंगाराम आलोरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बालिकाओं के लिये लोकगीतों पर नृत्य प्रतियोगिता, महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, महिलाओं के लिये म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं को चांदी के 5100, 4100, 3100 रू. के मेडल प्रदान किये गये।
इस अवसर पर समाज के पांच युवाओं को युवा उद्यमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक स्वादिष्ट भोज का आनंद लिया.
अहमदाबाद के समाज बंधुओं का एक राय से यह मत था कि अहमदाबाद के इतिहास में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हुआ है।
17 Jun 2017
विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष पर विश्वकर्मा युवा मित्र मंडल अहमदाबाद द्वारा एक विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक युवा बाईक सवारों ने भाग लिया। इस हेतु एक उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरोड़ा स्थित समाज वाड़ी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर के चोयल ग्रूप के व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री श्रीगोपाल चोयल उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में आईआरएस अधिकारी श्री चूनाराम, समाज सेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय बुढल, बाड़मेर के समाजसेवी श्री हरीश जांगिड एवं अहमदाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी शर्मा हुंडई के एमडी श्री सुरेन्द्र शर्मा रहे।
इस अवसर पर अहमदाबाद के पांच वरिष्ठ नागरिकों को उनकी उल्लेखनीय समाजसेवा के लिये ‘विश्वकर्मा रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिनके नाम हैं- श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री जोगाराम सुथार, श्री बुद्धराम शर्मा, श्री रतनलाल शर्मा एवं श्री मदनलाल शर्मा।
बाईक रैली समाजवाडी नरोडा से प्रारंभ हुई। अतिथियों ने झंडी दिखाकर बाईक रैली को रवाना किया। यह रैली अहमदाबाद शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्रीविश्वकर्मा मंदिर साबरमती पहुंची जहां भोजन के पश्चात रैली का समापन हुआ।
अहमदाबाद के इतिहास में यह प्रथम बाईक रैली थी और बहुत ही सफल रही।