शिक्षा एवं उद्योग पर सेमीनार

शिक्षा एवं उद्योग पर सेमीनार

17 Nov 2019

शिक्षा एवं उद्योग पर सेमीनार

17 Nov 2019 | नागौर

विश्वकर्मा युवा मित्रमंडल, नागौर द्वारा दिनांक 17 नवंबर 2019 को नागौर शहर में पहली बार ‘शिक्षा एवं व्यापार में प्रगति’ विषयक एक सेमीनार का आयोजन किया। इस सेमीनार के मुख्य वक्ता थे प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता श्री राधे चोयल। 

सेमीनार से पहले एक समारोह भी आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि थे आरपीएस अधिकारी श्रीमान सुखदेव जांगिड। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे जिला आबकारी श्री गेमराराम जांगिड, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती मीना जांगिड, जोधपुर महिला कर्मचारी महिला प्रकोष्ठ संयोजक शारीरिक शिक्षिका श्रीमती रेखा शर्मा एवं एमबीसी राजकीय महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष सुश्री स्वरूपी सुथार। 

इस समारोह में स्वर्गीय श्रीश्यामुसंुदर अठवासिया की स्मृति में प्रथम ‘जागिड़ समाज रत्न’ पुरस्कार कुचामन के वरिष्ठ समाज सेवी एवं नागौर के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गिरधारी लाल जांगिड को दिया गया।

सेमीनार के पश्चात सभी समाज बंधुओं ने स्वादिष्ट सामूहिक भोज का आनंद लिया एवं तत्पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।