शैक्षिक सेमीनार

शैक्षिक सेमीनार

17 Sep 2019

शैक्षिक सेमीनार

17 Sep 2019 | Ahmedabad

विश्वकर्मा पूजा दिवस दिनांक 17 सितंबर 2019 को अहमदाबाद के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्वकर्मा युवा मित्रमंडल अहमदाबाद द्वारा विद्यार्थियों एवं युवा उद्यमियों के लिये एक भव्य सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार के मुख्य प्रेरक वक्ता थे अजमेर चोयल ग्रूप के युवा उद्यमी श्री राधे चोयल। 

इस उपलक्ष पर एक सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह भी रखा गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि थे कोलकाता के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री सुशील कुमार शर्मा। समारोह की अध्यक्ष दुबई के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अमराराम जांगिड ने की। मंचासीन अतिथियों में आईआरएस अधिकारी श्री रमेश कुमार माकड, गुजराज राज्य सेवा की अधिकारी श्रीमती खुश्बू सुथार, चैन्नई के व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री चोखाराम सुथार, जोधपुर जांगिड पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश प्रकाश शर्मा, पाली के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री भंवरलाल जांगिड, अहमदाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी शर्मा हुंडई के एमडी श्री सुरेन्द्र शर्मा, बेंगलोर के प्रसिद्ध युवा उद्यमी श्री किरताराम सुथार आदि शामिल रहे। 

पिछले दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज के पांच वरिष्ठ नागरिकों को उनकी उल्लेखनीय सामाजिक सेवा के लिये ‘विश्वकर्मा रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पांच वरिष्ठ नागरिक थे- श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री भागीरथ जांगिड, श्री रामप्रताप शर्मा, श्री भंवरलाल जांगिड, श्री हीरालाल शर्मा।

इस अवसर पर स्वर्गीय श्री मदनलाल जांगिड (मौलासर वाले) की स्मृति में उनके पुत्र श्री चेतन जांगिड द्वारा एक पुरस्कार भी प्रायोजित किया गया और ‘जांगिड समाज-रत्न’ का यह प्रथम पुरस्कार पाली के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री भंवरलाल जांगिड (बैंक वाले) को दिया गया।

इस अवसर पर बालिकाओं ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

अहमदाबाद के इतिहास में इस तरह की मोटिवेशनल सेमीनार का आयोजन पहली बार हुआ। सामूहिक स्नेहभोज के साथ ही समारोह का समापन हुआ।