विशाल महिला कलश यात्रा

विशाल महिला कलश यात्रा

17 Sep 2018

विशाल महिला कलश यात्रा

17 Sep 2018 | अहमदाबाद

विश्वकर्मा युवा मित्रमंडल, अहमदाबाद द्वारा विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक 17.09.2018 को एक विशाल महिला कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें समाज की 200 से अधिक महिलाओं ने एक ही पोशाक में अहमदाबाद शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली।

इस कलश यात्रा का समापन नरोड़ा स्थित समाजवाडी में हुआ। कलश यात्रा का समापन पर एक भव्य सामाजिक समारोह भी रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि पदम ग्रूप मुंबई के युवा उद्यमी, समाजसेवी एवं भामाशाह श्री धर्मचंद कुलरिया थे। अन्य मंचासीन अतिथियों में आईआरएस अधिकारी श्री रमेश कुमार माकड, बड़ोदा के समाजसेवी श्री मदनलाल शर्मा, सूरत के समाजसेवी श्री नेमीचंद शर्मा, जोधपुर आरटीओ निरीक्षक श्री भरत जांगिड एवं श्रीमती कांता जांगिड रहे। 

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के पांच वरिष्ठ नागरिकों को उनकी उल्लेखनीय सामाजिक सेवा के लिये ‘विश्वकर्मा रत्न’ के सम्मान से नवाजा गया। ये पांच वरिष्ठ नागरिक थे- श्री डी डी शर्मा, श्री गंगाराम जांगिड, श्री मोहनलाल सुथार, श्री पुरूषोत्तम शर्मा एवं श्रीमती सुमित्रा शर्मा।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिये विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, नींबू-चम्मच दौड़ आदि जैसी प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ नागरिकों ने बालकों से भी अधिक उत्साह से भाग लेकर अपने बचपन को याद किया। 

अहमदाबाद शहर में यह अपने आप में पहली महिला कलश यात्रा थी और बुजुर्गों के लिये भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन पहली बार हुआ।