विशाल युवा बाईक रैली

विशाल युवा बाईक रैली

25 Feb 2021

विशाल युवा बाईक रैली

25 Feb 2021 | जयपुर

विश्वकर्मा युवा मित्रमंडल, जयपुर द्वारा विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर दिनांक 25 फरवरी 2021 को एक भव्य एवं विशाल युवा बाईक रैली का आयोजन किया गया।

यह रैली श्रीविश्वकर्मा मंदिर, भैरव नगर से प्रारंभ हुई और 22 किलोमीटर की दूरी तय करके विधाधर नगर स्थित अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के भवन पर जाकर विसर्जित हुई।

इस अवसर पर भैरव नगर विश्वकर्मा मंदिर में एक उद्घाटन समारोह भी रखा गया। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि थे- आरएएस अधिकारी श्रीमान दिनेश कुमार जांगिड, आरएएस अधिकारी श्री मुकुट बिहारी जांगिड, आरपीएस अधिकारी श्री सुखदेव जांगिड एवं युवा समाजसेवी तथा उद्यमी श्री राजेश शर्मा।

रैली को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधाधर स्थित प्रदेश सभा भवन पर अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण प्रदेश सभा राजस्थान के अध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल, जयपुर जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री नवीन शर्मा एवं उनकी टीम ने रैली की अगवानी कर भव्य स्वागत किया। श्री संजय हर्षवाल ने इस अवसर पर रैली के संयोजक आईआरएस अधिकारी डॉ दिनेश कुमार जांगिड ‘सारंग’ एवं विश्वकर्मा युवा मित्रमंडल, जयपुर के अध्यक्ष अर्जुन जांगिड एवं उनकी टीम का माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत भी किया।

प्रदेश सभा भवन में ही जलपान के साथ ही रैली का विसर्जन हुआ।