17 Jun 2017
विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष पर विश्वकर्मा युवा मित्र मंडल अहमदाबाद द्वारा एक विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक युवा बाईक सवारों ने भाग लिया। इस हेतु एक उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरोड़ा स्थित समाज वाड़ी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर के चोयल ग्रूप के व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री श्रीगोपाल चोयल उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में आईआरएस अधिकारी श्री चूनाराम, समाज सेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय बुढल, बाड़मेर के समाजसेवी श्री हरीश जांगिड एवं अहमदाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी शर्मा हुंडई के एमडी श्री सुरेन्द्र शर्मा रहे।
इस अवसर पर अहमदाबाद के पांच वरिष्ठ नागरिकों को उनकी उल्लेखनीय समाजसेवा के लिये ‘विश्वकर्मा रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिनके नाम हैं- श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री जोगाराम सुथार, श्री बुद्धराम शर्मा, श्री रतनलाल शर्मा एवं श्री मदनलाल शर्मा।
बाईक रैली समाजवाडी नरोडा से प्रारंभ हुई। अतिथियों ने झंडी दिखाकर बाईक रैली को रवाना किया। यह रैली अहमदाबाद शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्रीविश्वकर्मा मंदिर साबरमती पहुंची जहां भोजन के पश्चात रैली का समापन हुआ।
अहमदाबाद के इतिहास में यह प्रथम बाईक रैली थी और बहुत ही सफल रही।